भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर सादर नमन। युवा पीढी डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें आगे बढ़ाए यही बाबा साहेब के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोई समाज हो, किसी जाति का, किसी वर्ग का, अगर वह शिक्षा पर जोर दे, संगठित रहे, आगे बढ़ने का प्रयास करे तो उसको अवश्य कामयाबी मिलती है। हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि बाबा साहेब ने जो भावना प्रकट की थी उसके मर्म को हम सभी आत्मसात करें।